What is ADCA Course in Hindi -Syllabus, Pdf, Book 2024

What is ADCA Course in Hindi : आज जिस तरह दिन प्रतिदिन कंप्यूटर के फील्ड में कुछ ना कुछ नया Add हो रहा है और इसीलिए कंप्यूटर के क्षेत्र में नए-नए करियर देखने को मिल रहा है जिनमें अच्छी सैलरी सम्मान और सुरक्षा मिल रही है ऐसे ही कंप्यूटर के फील्ड में जॉब प्रोफाइल का नाम है ADCA Course  आज के इस लेख में हम जानेंगे कि ADCA Course क्या है? (ADCA Course Kya Hai), ADCA कोर्स की करे ADCA Course fee कितना है, एडीसीए करने के बाद कौन कौन जॉब मिल सकती है, एडीसीए कहां से कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद कितना खर्च पड़ जाता है कौन से इंस्टिट्यूट में एडमिशन करवाना चाहिए

ADCA Course क्या है? (What is ADCA Course in Hindi)

एडीसीए कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा कोर्स है जिसका फुल फॉर्म “एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रोग्राम” (Advance Diploma in Computer Application Program) होता है इसका मुख्य उद्देश्य कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रोग्राम की जानकारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बनाने में दुनिया में काम कर सके ADCA Course DCA Course से एडवांस कोर्स होता है एडीसीए कोर्स में खासकर हमें कंप्यूटर से संबंधित नवीनतम विकास के बारे में जानकारी दी जाती है इस कोर्स को करने के बाद एक साधारण व्यक्ति भी कंप्यूटर के क्षेत्र में एक्सपोर्ट बन सकता है.

ऐसा नहीं है कि डिप्लोमा सर्टिफिकेट एडीसीए कोर्स करने के बाद ही मिलता है ऐसे बहुत सारे कोर्स हैं जिन्हें करने के बाद Diploma Certificate दिया जाता है लेकिन सभी कोर्स का Value, Syllabus, Duration, Fee अलग अलग होता है जैसे डीसीए एडीसीए डीटीपी पीडीएफए पीजीडीसीए.

ADCA Full Form in Hindi

ADCA का फुल फॉर्म “एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रोग्राम” (Advance Diploma in Computer Application Program) होता है. एडीसीए कंप्यूटर कोर्स इसका हिंदी में अर्थ होता है कंप्यूटर अनुप्रयोग में डिप्लोमा यह कंप्यूटर कोर्स है जिसे करने के बाद कंप्यूटर से जुड़े जॉब्स कर सकते है.

एडीसीए कंप्यूटर कोर्स करने के लिए योग्यता

  • इस कोर्स की करने के लिए आपको किसी मान्य कॉलेज विश्वविद्यालय से 10+2 या उच्चतर माध्यमिक परीक्षा पास करना होगा.
  • 12वी कक्षा में 45% मार्क्स होने चाहिए.
  • छात्र की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष होनी चाहिए.
  • कंप्यूटर के फील्ड में रूचि होना चाहिए.

ADCA Course Syllabus 2023

इस कोर्स को दो सेमेस्टर में डिवाइड किया गया है Sem1 और Sem2

ADCA Sem -1 Duration : 6 Month
Microsoft PowerPoint
Microsoft Windows XP/Vista
Microsoft Office 2007
Microsoft Excel
Microsoft Access
Microsoft Word
Internet & Email
Computer Network & Multimedia Concept
Computer Fundamental
ADCA Sem -2 Duration : 6 Month
Tally 5.4
Coral Drow
Visual Basic
Photoshop CS
C++ Programming
C Programming

ADCA Course Syllabus Pdf in Hindi

एडीसीए कंप्यूटर कोर्स के सिलेबस को आप नीचे क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है इस pdf में आपको एडीसीए कोर्स के सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएंगा


अन्य पढ़े :

एडीसीए कंप्यूटर कोर्स करने के बाद जॉब

एडीसीए कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आपके सामने कई प्रकार के जॉब होते हैं जिसमें आप अच्छी तरीके से करके अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं जिसके जिसका नाम कुछ इस प्रकार है- कंप्यूटर टीचर, सॉफ्टवेयर डिज़ाइनर, एप्लीकेशन सपोर्ट इंजीनियर, लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर, सिस्टम ऑपरेटर, कंप्यूटर टेक्नीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोग्राम वेब डिजाइन, फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव एचटीएमएल कोडर इत्यादि.

ADCA के लिए शीर्ष कॉलेज

Sr.No.College NameUniversity
01Mata Sundri CollegeUniversity of Delhi
02Acharya Narendra Dev CollegeUniversity of Delhi
03Pavendar Bharathidasan College of Arts and ScienceBharathidasan University
04Meena Shah Institute of technology & ManagementDr. Ram Manohar Lohia Avadh University
05S.Kula Women’s CollegeManipur University
06Rajeswari Arts and Science College for Women’sTiruvalluvar University
07Tirukkovilur College of Arts and ScienceTiruvalluvar University
08Siddhar Sivagnaani Arts and Science College for MenTiruvalluvar University

ADCA Course करने के बाद सैलरी

एडीसीए कंप्यूटर कोर्स करने के बाद fresher को 1.2 लाख प्रति वर्ष मिल सकता है और एक्सपर्ट को 33 लाख रुपये तक की सैलरी मिल सकती है क्योकि इस कंप्यूटर कोर्स में बेस्ट डीमानडेड कोर्स है जैसे प्रोग्रामर, डिज़ाइनर आदि.

Level of YouthMinimum SalaryAverage SalaryMaximum Salary
Fresher/ Entry Level (0-3 years)1.2 lakh3.5 lakh33 lakh
Mid- Level (4-7 years)1.8 lakh3.0 lakh8 lakh

ADCA Computer Course Book Pdf in Hindi

अगर आप ADCA Computer Course Book Pdf in Hindi सर्च कर रहे है तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट पर visit करके डाउनलोड कर सकते है

  • Amazon Kindle
  • Play Store
  • PDF Drive
  • Free eBook

Best ADCA Book Buy at Amazon

अगर आप सही में कंप्यूटर के फील्ड में एक्सपर्ट बनना चाहते है तो आपको एक book जरुर पढ़ना चाहिए इस book में आपको कंप्यूटर से जुडी सारी जानकारी मिलेगी और आप easily ADCA Book को खरीद सकते है. Amazon से जिसका लिंक नीचे दिया गया है.

BookBuy Links
DCA ADCA With Updated MicrosoftClick Now
DCA ADCA Computer Book in Hindi and EnglishClick Now

एडीसीए कंप्यूटर कोर्स करने के फायदें (ADCA Course Ke Fayde)

  • ADCA Course करने के बाद आप DRDO, इसरो जैसे बड़े कंपनी में जॉब कर सकते है.
  • कंप्यूटर कोर्स करके आप फिल्मों में video editor का काम कर सकते हैं जहां इनकी काफी डिमांड होती है.
  • एडीसीए कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आप अपने गांव शहर में लोगों को कंप्यूटर की शिक्षा देकर उनसे कमाई कर सकते हैं.
  • यह कंप्यूटर कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद आपको जल्दी जॉब मिल सकता है अन्य की तुलना में.
  • इस कंप्यूटर कोर्स को करने के बाद आप अपने घर बैठे फ्रीलांसिंग का काम भी कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं,
  • अपना खुद का बिज़नस या ब्लॉग, वेबसाइट बना कर पैसे कमा सकते है.
  • इस कोर्स को करने के बाद आप अपना खुद का इंस्टिट्यूट भी खोल सकते हैं और उससे कमाई कर सकते हैं.

ADCA Computer Course में अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन

एडीसीए कोर्स में क्या-क्या पढ़ाया जाता है?

 एडीसीए कोर्स में आपको 1 साल में कंप्यूटर के बेसिक जैसे कंप्यूटर पोर्ट्स, एक्सेल, माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट, वर्ड, ऑपरेटिंग सिस्टम, टैली, डाटा एंट्री, सी प्लस, HTML, CSS आदि इसके अलावा और भी बहूत कुछ.

ADCA Course Duration

ADCA Course का न्यूनतम अवधि 6 महिना और अधिकतम एक साल का होता है वैसे स्टूडेंट और शिक्षक पर निर्भर करता है की इस कोर्स को कितने दिन में complete करता है.

ADCA Computer Course Fee

इस कोर्स का फी 5000 से 10000 तक हो सकता है depend करता है उस कॉलेज या इंस्टिट्यूट पर

अंतिम विचार : – (What is ADCA Course in Hindi)

आशा करता हूं कि मैंने ADCA Computer Course Kya Hai (What is ADCA Course in Hindi) कि बारे में पूरी जानकारी दी है और मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को समझ में आया होगा यदि आपके मन में ADCA Course को लेकर किसी भी तरह का डाउट है या आप सोचते हैं इन में कुछ सुधार होना चाहिए तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट लिख सकते हैं आपके अच्छे विचारों से कुछ सीखने को और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा अगर आपको आज कुछ नया सीखने को मिला है तो कृपया करके इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप और टेलीग्राम इत्यादि में शेयर करना ना भूले

Leave a Comment