What is Chat GPT in Hindi, Chat GPT एक Open AI Software है, जिसका फुल फॉर्म चैट जेनेरेटिव प्रीट्रेंड ट्रांसफार्मर (Chat Generative Pretrained Transformer) होता है यह एक Information Provider AI है जिसका इस्तेमाल आप किसी भी प्रशन का उत्तर लेने के लिए कर सकते है.
लेकिन बहूत से व्यक्ति इसके बारे में और कुछ बताते है जैसे Chat GPT Google को खत्म कर देगा, Chat GPT नौकरियां ख़त्म कर देगा और चैट जीपीटी से पैसा कमा सकते है. तो इन सभी व्यक्ति के बातो को जानते हुए मै आपको इस आर्टिकल में अपनी राय बताने वाला हूँ की क्या सही भी यह Chat GPT Google Killer है या चैट जीपीटी नौकरिया खत्म के देगा. तो हम इस आर्टिकल में इन सभी बातो को समझने की की कोशिस करेंगे
इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की Chat GPT क्या है (What is Chat GPT Hindi), Chat GPT काम कैसे करता है, Chat GPT से हम कैसे फायदा उठा सकते है?, Chat GPT का इस्तेमाल करके हम कैसे करें, Chat GPT की फायदें और नुकसान क्या है, तथा Chat GPT से जुड़े सभी जानकारी के बारे में आज के इस ब्लॉग में बताएँगे तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़े जिससे आपके सभी सवालों के जबाब मिल जाए.
Chat GPT Highlight 2023
Name | Chat GPT |
Type | Artificial Intelligence |
Release | 30 Nov 2022 |
CEO | Sam Altman |
Website | chat.openai.com |
Chat GPT क्या है? (What is Chat GPT Hindi)
Chat GPT एक Artificial Intelligence है जिसका इस्तेमाल किसी भी प्रशन को पूंछने के लिए किया जाता है Chat GPT का अविष्कार खास कर मानव के किसी भी प्रश्न का जबाब देने के लिए किया गया है. Chat GPT से आप कोई भी प्रशन Type करके पूंछ सकते है और आपको उसका उत्तर सही सही आपके सामने कुछ ही सेकंड में होगा.
Chat GPT Kya Hai In Hindi, Chat GPT जिसे Open AI के द्वारा Develop किया गया, यह एक तरह का Chatbot है जो Artificial Intelligence पर काम करता है जैसे आप किसी कंपनी customer care से मदद के लिए Chat करते है तो आप जैसे ही अपना query लिखते है वैसे ही आपके सामने कुछ न कुछ रिजल्ट आ जाता है उसी प्रकार Chat GPT है.
Chat GPT से आप जिस प्रकार किसी व्यक्ति से बात करते है उसी प्रकार आप Chat GPT से बात कर सकते है वो आपको As a Human की तरह रिजल्ट देगा,आप जब भी अपनी query Google पर सर्च करते है तो आपको कोई न कोई लिंक दे दिया जाता है परन्तु Chat GPT आपको उस प्रश्न का सही-सही जबाब देगा, Google के भाती लिंक नहीं
Chat GPT को अभी तक 90 से अधिक देशो में लांच किया गया है और इसका इस्तेमाल आप 90 से अधिक भाषा में इस्तेमाल कर सकते है, जिसमे कुछ language ये है – English, Hindi, French, Sanskrit, Santali, Albanian

Chat GPT किस-किस Language को Support करता है?
Chat GPT या GPT-3 में वर्तमान 95 भाषा को Support करता है आप Chat GPT से 95 भाषाओं में अपना प्रशन पूंछ सकते है और पूछे गए प्रशन का जबाब पा सकते है. ये कुछ निम्न भाषा है जो Chat GPT में सपोर्ट करता है.
India | Hindi |
India | Bhojpuri |
India | Chhattisgarhi |
China | Chinese |
India | Guajarati |
Italy | Italy |
India | Maithili |
Nepal | Nepal |
Ukrainian | Ukraine |
India | Sanskrit |
India | Santali |
Russia | Russian |
Panjab | Punjabi |
Iran | Persian |
India | Oriya |
Nepal | Nepali |
China | Min Nan |
India | Marathi |
India | Maithili |
Japan | Japanese |
Indonesia | Javanese |
Read More.. | Click |
नोट : यह ध्यान में रखते हुए की Chat GPT नया है इसलिए इसमें जटिल शब्द का इस्तेमाल करने पर जबाब नहीं मिल पाएगा
चैट जीपीटी का फुल फॉर्म (Chat GPT Full Form in Hindi)
Chat GPT जिसे GPT-3 के नाम से भी जाना जाता है, जिसका फुल फॉर्म चैट जेनेरेटिव प्रीट्रेंड ट्रांसफार्मर है और अंग्रेजी में Chat Generative Pretrained Transformer कहते है. जब आप Google पर कोई Query Search करते है तो आपके सामने कई वेबसाइट आती है लेकिन जब आप चैट जीपीटी पर कोई Query Search करते है तो आपके सामने उस Query का सही-सही जबाब आपके सामने होगा है.
Chat GPT का इतिहास
Chat GPT AI Software है जिसे सैम अल्टमैंन (Sam Altman) नाम के व्यक्ति ने Elon Musk के साथ मिलकर 2015 में बनाना शुरू किया था हालांकि जब इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया था तब यह एक नॉन प्रॉफिटेबल कंपनी थी और एक से दो साथ काम काम करने के बाद Elon Musk ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया उसके बाद जब माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स द्वारा 10 Billion Doller की Funding के बाद इसे फिर से शुरू किया गया
2015 से 2022 तक Chat GPT पर काम करने के बाद इसे 90 से अधिक भाषाओ के साथ 30 November 2022 को लांच किया गया उसके बाद इसे एक सप्कुताह में 10 मिलियन और कुछ ही समय में 20 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और इस पर लगातार यूजर की संख्या बढती जा रही है.
Read More..
➡ 07 Best Stock Market Book in Hindi

Chat GPT काम कैसे करता है?
चैट जीपीटी एक Artificial Intelligence है जिसे मानव की तरह ट्रेंन किया गया है, इसमें पूछे गए प्रशन का जबाब उपलब्ध डाटा के अनुसार ही दिखता है, Google पर जो अन्य वेबसाइट पर इनफार्मेशन दिया गया है उसे सही तरीके से समझ कर मानव की तरह answer करता है. जैसे Chat bot काम करता है उसी प्रकार Artificial Intelligence की मदद से Chat GPT काम करता है.
Chat GPT में जैसे ही आप कोई प्रशन लिखते है वैसे ही आपके जब तक आप दूसरा प्रशन सोचेंगे उससे पहले आपके सामने उस Query का Answer होगा Chat GPT Fast Answer करने के साथ-साथ सही-सही Answer देता है.हालांकि Chat GPT में 2021 तक के ही डाटा Show किए जा रहे है, Current में कैसे क्या है वो Chat GPT नहीं बता पा रहा है, अभी Chat GPT पर काम हो ही रहा है. जैसे ही और भी डाटा Add होता है वैसे ही मै आपको इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी तक पहुंचाने की कोशिस करूँगा.
Chat GPT की विशेषताएं (Features of Chat GPT Hindi)
- चैट जीपीटी का इस्तेमाल से आप किसी भी Query को Detail में कम समय में जान सकते है.
- ब्लॉग्गिंग और YouTube के लिए कंटेंट तैयार कर सकते है.
- Ads Run करने के लिए बेहतरीन कंटेंट तैयार कर सकते है.
- Presentation के कुछ ही समय में बेहतरीन PPT तैयार कर सकते है.
- आप जो भी सवाल पूंछते है उसका जबाब आपको रियल टाइम में मिलता है.
- Chat GPT का इस्तेमाल कर आप बियोग्राफी, एप्लीकेशन, निबंध, मेल इत्यादी चीजे लिख सकते है.
- किसी भी सवाल को जनाने के लिए आपसे किसी भी तरह का पैसा नहीं लिया जाता है.
- Chat GPT का इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते है.
- जो HTML Code आपको लिखने में घंटो लग जाते है वही Chat GPT की सहायता से आप कुछ ही सेकंड में लिखा है.
Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करे
Chat GPT का इस्तेमाल आप बिल्कुल मुप्त में अभी कर सकते है इसका इअतेमल करने के लिए सबसे पहले आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा जिसके लिए ये निम्न स्टेप है.
- जिस भी व्यक्ति को Chat GPT इस्तेमाल करना है उसे सांसे पहले Chat GPT के ओफ्फिसिओं वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए वो अपना ब्राउज़र Open करे और सर्च करे chat.oenai.com
- ब्राउज़र के होम पेज पर जआने के बाद वहां दो ऑप्शन दिखेंगे पहला Login और दूसरा Sign Up, आपने अकाउंट अभी तक नहीं बनाया है तो Sign Up पर क्लिक करेंगे
- आप अपना ईमेल आईडी या जीमेल आईडी या फीर माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में से किसी एक पर क्लिक करेंगे
- उसके बाद जो भी आपने अपने मोबाइल में जीमेल का इस्तेमाल किया है वह आपके सामने होगा किसी एक जीमेल पर क्लिक कर देना है.
- अब आपको अपना नाम इंटर करना है उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर कर देना है
- अब आपके मोबाइल नंबर पर One Time पासवर्ड send किया जायेगा उसे उस बॉक्स में फिल करे और continue पर क्लिक करे
- आपका Account Chat GPT में बन कर तैयार हो गया है अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते है अपने प्रशन को नीचे सर्च बॉक्स में सर्च कर पूंछ सकते है.
Chat GPT के फायदें (Benefits of Chat GPT in Hindi)
- Chat GPT के इस्तेमाल से आप घंटो का काम मिनटों में कर सकते है.
- इसमें आपको किसी भी तरह का लिंक या किसी भी तरह का ADS देखने की नहीं मिलेगा आप बेहतरीन तरीके से read कर सकते है.
- Google पर सर्च करने के बाद आपके सामने बहूत तरह का वेबसाइट दिखने को मिलता है और उसमे आपको सटीक जानकारी नहीं मिलता है और वही अगर आप Chat GPT में वही प्रशन सर्च कसरते है तो आपको किसी भी तरह का वेबसाइट देखने को नहीं मिलता है.
- Chat GPT इस्तेमाल करने पर आपसे किसी भी तरह का रूपया नहीं लिया जाता है. आ फ्री में इसका इस्तेमाल कर सकते है.
- 90 से अधिक भाषा को चैट जीपीटी सपोर्ट करता है आप उन भाषाओ में अपना सवाल पूंछ सकते है.
- आप Chat GPT के सही इस्तेमाल से आप बहूत से प्रोग्रामिंग Code लिखवा सकते है.
Chat GPT के नुकसान (Cons of Chat GPT Hindi)
आपने जान लिया की Chat GPT के फायदें क्या है तो चलिए अब जान लेते है चैट जीपीटी के नुकसान क्या है
- Chat GPT में आप सिर्फ 2021 से पूर्व डेटा को देख सकते है जो भी आपके सामने अभी Result देखने को मिल रहे है वो सभी 2021 से पूर्व के है.
- यहाँ आपको कुछ ऐसे भी प्रशन मिलेंगे जिसका जबाब आपको नहीं मिलेगा
- Chat GPT आपको धर्म के बारे में उल्टा-उल्टा जबाब देता है.
- वर्तमान में इसका इस्तेमाल आप फ्री में कर रहे हो लेकिन बाद में यह paid ही जाएगा हालांकि यह अमाउंट कितना होगा यह सही समय आने पर पता चल जाएगा.
- Chat GPT में किसी भी प्रशन को पूंछने के सही तरीके से पूंछने पर जबाब देता है.
FAQ :
चैट जेनेरेटिव प्रीट्रेंड ट्रांसफार्मर है और अंग्रेजी में Chat Generative Pretrained Transformer
चैट जीपीटी के मालिक Sam Altman है जो वर्तमान में Chat GPT के CEO है.
Chat GPT एक Open AI Software Company है जिसका इस्तेमाल कर हम सवाल-जबाब कर सकते है इसे 30 Nov 2022 में लांच किया गया था.
अंत विचार : उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने जाना की चैट जीपीटी क्या है? {What is Chat GPT Hindi) और इसका इस्तेमाल कैसे करे अगर आपकी यह इनफार्मेशन अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को बीच जरुर शेयर करे और कोई query को तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जुरूर पूंछे
❤ अंत तक पढने के लिए धन्यवाद ❤