डीटीपी क्या है विशेषताएं, लाभ और हानि | What is DTP in Hindi

Desktop Publication Media वर्तमान समय में प्रिंटर मीडिया या पब्लिकेशन की जरूरतों को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाता है इस टेक्नोलॉजी की मदद से हम डॉक्यूमेंट, बुक्स, कैटिगरीज, मैरिज इन्विटेशन कार्ड, बिजनेस कार्ड, न्यूज़पेपर इत्यादि प्रिंट कर सकते हैं जैसा कि आप जानते हैं कि आज का दौर डिजिटल का चल रहा है जिसके पास जितना इंफॉर्मेशन उतनी ही ज्यादा कैरियर Opportunity उसी प्रकार है डीटीपी के क्षेत्र में आसानी से जानकारी लेकर आसानी से कैरियर बनाया जा सकता है तो आज के इस लेख में हम जानेंगे कि DTP kya hai और डीटीपी के लाभ और हानि, डीटीपी कोर्स कैसे करें (What is DTP in hindi), डीटीपी कोर्स करने में क्या-क्या दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

DTP Kya Hai, DTP जिसका फुल Desktop Publishing (डेस्कटॉप पब्लिशिंग) होता है जिसे Computer Aided Publishing के नाम से भी जाना जाता है जिसका इस्तेमाल छोटी-बड़ी कंपनी के द्वारा बैनर, विज्ञापन, पोस्टर, और भी बहूत कुछ बनाया जाता है।

WhatsApp Channel Follow Now
ऑनलाइन पैसा कमाने के 25 आसान तरीके क्लिक करे

DTP क्या है? (What is DTP in Hindi)

DTP अर्थात डेस्कटॉप पब्लिशिंग होता है यह एक ऐसा कोर्स है जिसमें डीटीपी दस्तावेजों को डिजाइन निर्माण और संपादित करने के लिए पर्सनल कंप्यूटर या कंप्यूटर सिस्टम पर पेज लेआउट का निर्माण करता है. डेस्कटॉप पब्लिशिंग को कंप्यूटर एडिड पब्लिशिंग भी कहा जाता है यह सॉफ्टवेर Word Processor की तुलना में बेहतर डिजाईन तैयार करता है।

डीटीपी ऑपरेटर के द्वारा टाइपोग्राफी दस्तावेज लेआउट जैसे पहलुओं का ध्यान रखा जाता है डीटीपी के अंतर्गत पोस्टर, बिजनेस कार्ड, साइन बोर्ड, पैकेजिंग उत्पाद आदि शामिल है डीटीपी एक डिजिटल टेक्नोलॉजी है जिसका उपयोग प्रकाशन के लिए किया जाता है इस कोर्स में आप पब्लिशिंग या प्रिंटिंग का काम सीख सकते हैं।

DTP का निर्माण 1980 की दशक में किया गया था आज इसका इस्तेमाल सभी कंपनी पोस्टर, बैनर, विज्ञापन बनाने के लिए करते है इस सॉफ्टवेर में किताबो को प्रिंट करने के लिए लेज़र प्रिंटर का इस्तेमाल किया जाता है।

Desktop Publishing Kya Hai, डीटीपी प्रिंटिंग करने का एक आधुनिक तरीका है जिसका पूरा नाम (Desktop Publishing Meaning in hindi) डेस्कटॉप प्रकाशन होता है, डीटीपी से आसानी से प्रिंटिंग के कार्य को पूरा किया जा सकता है इस तकनीक के माध्यम से पोस्टर, बैनर, सोशल मीडिया पोस्ट, विज्ञापन आदि तैयार किए जाते है।

नोट्स के सैंपल पीडीऍफ़ क्लिक करे
डाउनलोड करे डीटीपी के सभी ऑब्जेक्टिव प्रशन खरीदने के लिए क्लिक करे

DTP Course Detail in Hindi

एक कंप्यूटर, प्रिंटिंग मशीन और कुछ सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करके डिजाईन तैयार किया जाता है जैसे पोस्टर, किताबें, पत्रिकाएं, विजिटिंग कार्ड, विज्ञापन, होल्डिंग, कैलेंडर आदि उन्हें हम डेस्कटॉप पब्लिशिंग कहते है इसका निर्माण 1980 की दशक में किया गया था जिसका श्रेय एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स को दिया जाता है, वर्तमान समय में DTP का इस्तेमाल नए-नए डिजाईन को तैयार करने में किया जा रहा है।

Post NameWhat is DTP in Hindi
DTP Full FormDesktop Publishing
डीटीपी का निर्माणजेम्स डेविस

डीटीपी सॉफ्टवेयर क्या है? – What is DTP Software in Hindi

डीटीपी एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर के सहायता से पूरी तरह योग्य दस्तावेज तैयार करता है जिनके द्वारा आप टुकड़ों में बैठी हुई सामग्री को आपस में आराम से जोड़ सकते है एक संपूर्ण दस्तावेज तैयार कर सकते हैं।

डीटीपी सॉफ्टवेयर की सहायता से आप काफी तेजी से अपने काम को पूरा कर सकते हैं आप इसकी मदद से मैगजीन, किताबें, अखबार है और कॉमिक्स को तेज गति के साथ पब्लिश कर सकते हैं और डीटीपी मैं ग्राफिक बनाना काफी आसान होता है। डीटीपी सॉफ्टवेर के नाम – Adobe Photoshop, Adobe PageMaker, Adobe InDesign, Coral Draw, ACDsee Canvas आदि।

डीटीपी के लाभ और हानि

डीटीपी के फायदे , पुरानी पद्धति की तुलना में काम की गति बहुत अधिक होती है, इस प्रणाली में बनाए गए डॉक्यूमेंट या फाइल में सुधार या बदलाव कर सकते हैं., विभिन्न टूल का इस्तेमाल कर आप एक बेहतरीन ग्राफिक बना सकते हैं., डीटीपी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कम लागत है, किसी भी त्रुटि को आप बहुत ही सरल तरीके से सुधार सकते हैं, अंग्रेजी भाषा में जब कोई टैक्स टाइप करते हैं कैरेक्टर के बीच दूरी अलग-अलग कर सकते हैं।

डीटीपी के नुकशान, डीटीपी सॉफ्टवेयर के आने के बाद बेरोजगारी की समस्या बढ़ गई, डीटीपी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने में बिजली की खपत ज्यादा होती है, कम छपाई के लिए बहुत महंगी होती है डीटीपी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए कंप्यूटर एक्सपोर्ट की जरूरत होती है।

डीटीपी के लाभडीटीपी के हानि
ग्राफ़िक्स बनाना कभी तेज और आसानी से बनाया जा सकता है।बिजली की खपत ज्यादा होती है।
अन्य पब्लिशिंग सॉफ्टवेर की तुलना में काफी सस्ता है।कम लोगो काम होता है जिससे बेरोजगारी की समस्या
DTP में अच्छे High Quality के डिजाईन तैयार किया जा सकता है।सॉफ्टवेर सस्ता नहीं है।
दुसरे सॉफ्टवेर की तुलना में ज्यादा से ज्यादा customization कर सकते है।कंप्यूटर के जानकार ही सॉफ्टवेर का इस्तेमाल कर सकते है।
DTP सॉफ्टवेर को अपडेट करने के लिए पैसा नहीं देना होता है।प्रिंटर और अच्छे क्वालिटी के होने चाहिए।

डीटीपी का इस्तेमाल किन कार्यों में किया जाता है

  • अखबारों और पत्रिकाएं
  • ब्राउज़र और कैटलॉग
  • पुस्तके शादी के कार्ड
  • अन्य कार्यक्रम की आपूर्ति
  • कार्यालय नोटिस और पत्र प्रमुख
  • पोस्टर पत्रिका
  • बिल बुक्स और रसीद

डीटीपी में उपयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर

डीटीपी के लिए कई तरह के सॉफ्टवेयर उपलब्ध है लेकिन मैंने आपको नीचे कुछ प्रसिद्ध डीटीपी सॉफ्टवेयर का नाम दिया जिसका उपयोग DTP के लिए किया जाता है-

  • Coral Draw
  • Adobe Page Maker
  • Adobe InDesign
  • Adobe Photoshop
  • ACDsee Canvas
  • Page Stream

डीटीपी की विशेषताएं (Features of DTP Hindi)

प्राचीन समय में प्रिंटिंग करने के लिए काठ पर कई शब्दों से प्रिंटिंग करते थे डीटीपी सॉफ्टवेयर के निर्माण होने के बाद प्राचीन समय की पद्धति का इस्तेमाल करना बंद कर दिया गया है क्योंकि डीटीपी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके काम सरल और तेज हो जाता है और कम समय में ज्यादा प्रिंटिंग होता है।

डीटीपी के इस्तेमाल से समय और पैसे दोनों को बचत होती है, डेस्कटॉप पब्लिशिंग (डीटीपी) लेजर और इंक-जेट प्रिंटर का उपयोग करके देस्गिंग को प्रिंटिंग करने का एक तरीका है।

DTP Computer Course in Hindi (डीटीपी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी)

What is DTP in Hindi
डीटीपी से आप क्या समझते हैं?

DTP का फुल फॉर्म डेस्कटॉप पब्लिशिंग होता है यह एक टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल करके छपाई करने के लिए किया जाता है डीटीपी जिसका अर्थ होता है डेक्सटॉप पब्लिकेशन यह डिजाइन निर्माण करता है. इसका इस्तेमाल कर त्रुटी को सुधार सकते है।

DTP Full Form in Hindi

डीटीपी का पूरा नाम Desktop Publishing होता है जिसे हिंदी में डेस्कटॉप पब्लिशिंग कहते है Desktop Publishing शब्द में Desk यानि मेज, Top यानि उपर और Publishing यानी प्रकाशन अर्थात मेज के ऊपर प्रशासन का कार्य करना ही डेस्कटॉप पब्लिशिंग कहलाता है औरइसमें जितने भी भी सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किए जाते है वह सारे सॉफ्टवेयर डीटीपी सॉफ्टवेयर कहलाते हैं

डीटीपी कंप्यूटर कोर्स

डीटीपी कोर्स 12वीं के बाद 2 साल का होता है इस कोर्स को करने के बाद मेडिकल लाइन में आसानी से नौकरी प्राप्त किया जा सकता है।

WhatsApp Channel Follow Now
ऑनलाइन पैसा कमाने के 25 आसान तरीके क्लिक करे

हमें उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने DTP Kya Hai और डीटीपी के लाभ और हानि के बारे में बताया है अगर आप डीटीपी के बारे में और कुछ जानना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे DTP Kya Hai

ये भी पढ़ें –
ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर बनने का आसान तरीका
वेब डिज़ाइनर बनने का तरीका

Leave a Comment