What is DTP in Hindi | DTP क्या होता है?

Desktop Publication Media वर्तमान समय में प्रिंटर मीडिया या पब्लिकेशन की जरूरतों को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाता है इस टेक्नोलॉजी की मदद से हम डॉक्यूमेंट, बुक्स, कैटिगरीज, मैरिज इन्विटेशन कार्ड, बिजनेस कार्ड, न्यूज़पेपर इत्यादि प्रिंट कर सकते हैं जैसा कि आप जानते हैं कि आज का दौर डिजिटल का चल रहा है जिसके पास जितना इंफॉर्मेशन उतनी ही ज्यादा कैरियर Opportunity उसी प्रकार है डीटीपी के क्षेत्र में आसानी से जानकारी लेकर आसानी से कैरियर बनाया जा सकता है तो आज के इस लेख में हम जानेंगे कि डीटीपी कोर्स क्या है? (What is DTP in hindi) डीटीपी कोर्स कैसे करें, डीटीपी कोर्स करने में क्या-क्या दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

 DTP क्या है? (What is DTP in Hindi)

DTP अर्थात डेस्कटॉप पब्लिशिंग होता है यह एक ऐसा कोर्स है जिसमें डीटीपी दस्तावेजों को डिजाइन निर्माण और संपादित करने के लिए पर्सनल कंप्यूटर या कंप्यूटर सिस्टम पर पेज लेआउट का निर्माण करता है.

डीटीपी ऑपरेटर के द्वारा टाइपोग्राफी दस्तावेज लेआउट जैसे पहलुओं का ध्यान रखा जाता है डीटीपी के अंतर्गत पोस्टर, बिजनेस कार्ड, साइन बोर्ड, पैकेजिंग उत्पाद आदि शामिल है डीटीपी एक डिजिटल टेक्नोलॉजी है जिसका उपयोग प्रकाशन के लिए किया जाता है इस कोर्स में आप पब्लिशिंग या प्रिंटिंग का काम सीख सकते हैं

DTP Course Detail in Hindi

Post NameWhat is DTP in Hindi
DTP Full FormDesktop Publishing
डीटीपी का निर्माणजेम्स डेविस

डीटीपी सॉफ्टवेयर क्या है? – What is DTP Software in Hindi

डीटीपी एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर के सहायता से पूरी तरह योग्य दस्तावेज तैयार करता है जिनके द्वारा आप टुकड़ों में बैठी हुई सामग्री को आपस में आराम से जोड़ सकते है एक संपूर्ण दस्तावेज तैयार कर सकते हैं.

डीटीपी सॉफ्टवेयर की सहायता से आप काफी तेजी से अपने काम को पूरा कर सकते हैं आप इसकी मदद से मैगजीन, किताबें, अखबार है और कॉमिक्स को तेज गति के साथ पब्लिश कर सकते हैं और डीटीपी मैं ग्राफिक बनाना काफी आसान होता है.

डीटीपी के लाभ

  • पुरानी पद्धति की तुलना में काम की गति बहुत अधिक होती है.
  • इस प्रणाली में बनाए गए डॉक्यूमेंट या फाइल में सुधार या बदलाव कर सकते हैं.
  • विभिन्न टूल का इस्तेमाल कर आप एक बेहतरीन ग्राफिक बना सकते हैं.
  • डीटीपी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कम लागत है.
  • किसी भी त्रुटि को आप बहुत ही सरल तरीके से सुधार सकते हैं.
  • अंग्रेजी भाषा में जब कोई टैक्स टाइप करते हैं कैरेक्टर के बीच दूरी अलग-अलग कर सकते हैं

डीटीपी के हानि

  • डीटीपी सॉफ्टवेयर के आने के बाद बेरोजगारी की समस्या बढ़ गई.
  • डीटीपी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने में बिजली की खपत ज्यादा होती है.
  • कम छपाई के लिए बहुत महंगी होती है डीटीपी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए कंप्यूटर एक्सपोर्ट की जरूरत होती है

Read More..

डीटीपी का इस्तेमाल किन कार्यों में किया जाता है

  •  अखबारों और पत्रिकाएं
  • ब्राउज़र और कैटलॉग
  • पुस्तके शादी के कार्ड
  • अन्य कार्यक्रम की आपूर्ति
  • कार्यालय नोटिस और पत्र प्रमुख
  • पोस्टर पत्रिका
  • बिल बुक्स और रसीद

डीटीपी में उपयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर

डीटीपी के लिए कई तरह के सॉफ्टवेयर उपलब्ध है लेकिन मैंने आपको नीचे कुछ प्रसिद्ध डीटीपी सॉफ्टवेयर का नाम दिया जिसका उपयोग DTP के लिए किया जाता है.

Coral DrawAdobe InDesign
Adobe Page MakerAdobe Photoshop
ACDsee CanvasPage Stream

डीटीपी की विशेषताएं (Features of DTP Hindi)

प्राचीन समय में प्रिंटिंग करने के लिए काठ पर कई शब्दों से प्रिंटिंग करते थे डीटीपी सॉफ्टवेयर के निर्माण होने के बाद प्राचीन समय की पद्धति का इस्तेमाल करना बंद कर दिया गया है क्योंकि डीटीपी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके सरल और तेज हो जाता है और कम समय में दादा ज्यादा प्रिंटिंग होता है और पैसे की भी बचत होती है.

What is DTP in Hindi
डीटीपी से आप क्या समझते हैं | dtp se aap kya samajhte hain

DTP का फुल फॉर्म डेस्कटॉप पब्लिशिंग होता है यह एक टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल करके छपाई करने के लिए किया जाता है डीटीपी जिसका अर्थ होता है डेक्सटॉप पब्लिकेशन यह डिजाइन निर्माण करता है. इसका इस्तेमाल कर त्रुटी को सुधार सकते है.

डीटीपी सॉफ्टवेयर के नाम

Adobe Photoshop, Adobe PageMaker, Coral Draw, Microsoft Word, Microsoft Publisher

Leave a Comment