What is MSC Course in hindi कैसे करें पूरी जानकारी

What is MSC Course in Hindi, MSC Course वह कोर्स है जो कि आपको साइंस के फील्ड में निपुण बनाने का कार्य करता है. एमएससी एक पोस्ट ग्रेजुएट एकेडमिक मास्टर डिग्री कोर्स (Postgraduate Academic Master Degree Course) है.

जो कि विज्ञान सिद्धांत एक मॉडल और प्रयोगों या अवलोकन ओर से डेटा का उपयोग करके भौतिक और प्रकृतिक दुनिया का अध्ययन करता है विज्ञान एक व्यापक क्षेत्र है और इसमें विभिन्न शाखाएं हैं जिसमें से कई कोई भी महारत हासिल कर सकता है । यह एक 2 वर्षों में होने वाला कोर्स है तथा इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं।

एम एस सी का पूरा नाम या फुल फॉर्म (MSC Full Form)

एम एस सी का पूरा नाम मास्टर ऑफ साइंस (Master of Science) हैं। तथा इसे हिंदी में “विज्ञान में प्रवीण” के नाम से जाना जाता है तथा इसे शार्ट में m.sc भी कहते हैं। 

M.sc कोर्स करने के लिए योग्यता क्या क्या है? ( Eligibility of MSC Course in Hindi)

वैसे तो हमने आपको यह बता चुके हैं कि M.sc  एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी यूनिवर्सिटी से बीएससी किया होना अनिवार्य होता है और b.sc में कम से कम 45% से 50% अंक होना भी अनिवार्य होता है। वैसे तो बहुत ऐसे हैं यूनिवर्सिटी है जो कि आपको m.sc में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम करवाती है और बहुत ऐसे हैं यूनिवर्सिटी है जो m.sc कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम नहीं करवाती है।

M.sc कोर्स आप उसी सब्जेक्ट से कर सकते हैं जिस सब्जेक्ट से आपने b.sc किए हुए हैं आप b.sc कोर्स चाहे तो निम्नलिखित सब्जेक्ट से किए होंगे तो आप उसी सब्जेक्ट से m.sc कोर्स कर सकते हैं।

  • Biochemistry
  • Biotechnology
  • Botany
  • Chemistry
  • Mathematics
  • Microbiology
  • Physics
  • Zoology
  • Computer science
  • Electronic
  • Environmental science etc.

इंडिया के कुछ यूनिवर्सिटी जोकि एमएससी कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम करवाती है उसका नाम नीम्न है

BHU (Banaras Hindu University)
JNTU (Jawaharlal Nehru Technological University)
IIT JAM (IIT Joint Admission Test for Masters)
JNU (Jawaharlal Nehru Univesity)

इंडिया के टॉप कॉलेज जो एमएससी करवाती हैं (Top College for MSC Course in Hindi)

वैसे तो सभी कॉलेज अच्छे ही होते हैं यह डिपेंड करता है कि आप किस तरीका से उस कॉलेज को देख रहे हैं हो सकता है आप फीस के आधार पर तुलना कर सकते हैं तथा एजुकेशन के आधार पर भी अब तुलना कर सकते हैं।

  • संबलपुर यूनिवर्सिटी, उड़ीसा
  • हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी ,गढ़वाल
  • श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी, तिरुपति
  • सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी ,पुणे
  • शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर
  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ,न्यू दिल्ली
  • देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर
  • अहमदाबाद यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद
  • काशी हिंदू विश्वविद्यालय, बनारस
  • माउंट कार्मेल कॉलेज ,बैंगलोर
  • m.sc कोर्स करने हैं कितने खर्च लगते हैं?

जैसे कि हम पहले बता चुके हैं कि यह एक मास्टर डिग्री कोर्स के नाम से भारत में बहुत ज्यादा प्रचलित है। यह कोर्स भारत के लगभग सभी यूनिवर्सिटी एवं सरकारी संस्था द्वारा करवाया जाते हैं।

MSC Course करने में खर्च

वैसे हम बता दे आपको कि अगर आप इंट्रेंस एग्जाम देख कर यह कोर्स करते हैं तो आपको कम खर्च लगेंगे वहीं अगर आप बिना एंट्रेंस एग्जाम का यह कोर्स करते हैं और अगर आप प्राइवेट इंस्टिट्यूट से करते हैं तो इसमें आपको ज्यादा खर्च देने पड़ सकता हैं।

 वैसे इस कोर्स का कोई एग्जैक्ट खर्च नहीं दिया गया यह डिपेंड करता है कि आप किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कर रहे हैं उस कॉलेज यूनिवर्सिटी के अनुसार आपको खर्च करने पड़ सकते हैं वैसे एक अनुमान माने तो अगर आप प्राइवेट से करते हैं तो एक से 500000 तक देने पड़ सकते हैं अगर आप सरकारी संस्था से करते हैं तो 25000 से 70000 के बीच खर्च करने पड़ सकते हैं।

MSC कोर्स कब किया जाता है?

एमएससी कोर्स आप जब ग्रेजुएशन कर लेते हैं तो यह कोर्स करने के लिए योग्य हो जाते हैं । यानी कि m.sc कोर्स करने के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है।

एमएससी कोर्स के बाद करियर स्कोप कौन-कौन से हैं?

MSC कोर्स कर लेने के बाद आपका कैरियर है स्कोप लगभग सभी क्षेत्र में बन जाता है क्योंकि यह इंडिया के सबसे हाईएस्ट एजुकेशन के लिस्ट में रखा गया है। इसीलिए यह कहने में कोई कोई कठिनाई नहीं होगी कि इस कोर्स को कर लेने के बाद इंडिया के सभी सरकारी नौकरियां एवं प्राइवेट नौकरियां के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसमें से कुछ का नाम निम्न है-

  • Doctor
  • Geneticist
  • Lecturer
  • Laboratory Technician
  • Marine Geologist
  • Manager
  • Professor
  • Rechercher and accountant
  • Statistician
  • Quantitative Developer
  • Assistant Professor
  • Recherch Assistant
  • Lab Technician
  • Scientist
  • Field officer
  • Junior Software Engineer
  • Clinical Research Specialist

इसके अलावा भी बहुत सारे क्षेत्र हैं जहां आप m.sc कर लेते हैं तो आसानी से  नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

MSC कोर्स करने के बाद कितना वेतन मिलता है?

अगर आप m.sc कोर्स कर लेते हैं तो इसमें आपको अन्य सभी और किए होने वाले की तुलना में ज्यादा वेतन प्राप्त होता है।

इसका कोई खास वेतन निर्धारण नहीं क्या गया है क्यों किया एक साइंस का क्षेत्र होने के कारण क्योंकि इसमें सभी का कार्य अलग अलग हो सकते हैं इसीलिए उसका वेतन भी सभी के लिए अलग-अलग होते हैं हो सकता कोई रिसर्च क्षेत्र में हो तो उसका वेतन अलग होगा और हो सकता कोई प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हो तो उसका वेतन अलग हो सकता है इसीलिए हम कर सकते हैं कि इसमें सभी का वेतन उसके कार्य पर निर्भर करता है।

फिर भी एक अनुमान अगर लगाया जाए तो इसका वेतन 25000 से लेकर 200000 तक हो सकते हैं यह इस बात पर डिपेंड करता है कि वह काम कौन सा कर रहे हैं हो सकता है किसी को इससे ज्यादा तो किसी को से कम भी प्राप्त हो सकते हैं।

MSC कोर्स करने के फ़ायदे क्या हैं? (Benefits of MSC Course in Hindi)

  • अगर आप m.sc कोर्स कर लेते हैं तो आपको साइंस के क्षेत्र में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त हो जाती है और आप अपने पसंदीदा सब्जेक्ट में एक्सपर्ट बन सकते हैं।
  • अगर आप m.sc और कर लेते हैं तो आप एक पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार कहलाने के योग्य हो जाते हैं।
  • एमएससी कोर्स कर लेने के बाद आपको बड़े-बड़े कंपनियां एवं संस्थाएं मास्टर्स के रूप में जॉब दे सकते हैं।
  • आप प्रोफेसर के पद पर ज्वाइन कर सकते हैं।
  • आप यूपीएससी जैसे एग्जाम के लिए योग्य हो जाते हैं।
  • डीआरडीओ जैसे हम स्पेस रिसर्च कंपनियां मैं भी नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं।
  • m.sc कोर्स कर लेने के बाद अन्य सभी कोर्स करने वाले की तुलना में आपको ज्यादा बेहतर वेतन दिया किया जाता है

Leave a Comment