क्या आप वीएफएक्स सीखना चाहते है, और वीएफएक्स में अपना करिया बनाना छाते है तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से में आपको बताऊंगा की वीएफएक्स क्या है? (What is VFX in Hindi), वीएफएक्स कैसे सीखें (VFX Kaise Sikhe), वीएफएक्स के प्रकार(Types of VFX), Animation Course, VFX Artist Kaise bane आदि बातों के बारे में जानेगे
वीएफएक्स क्या है (What is VFX in Hindi)
दृश्य प्रभाव VFX(Visual Effects) एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा फिल्म, Animation, विडियो क्लिप का निर्माण और वीडियो निर्माण में लाइव एक्शन शॉट के संदर्भ में इमेज बनाई या हेरफेर की जाती है.
वीएफएक्स एनिमेशन का ही एक प्रकार है जिसे किसी वीडियो को रियल दिखने या स्पेशल इफेक्ट डालने के लिए vfx का इस्तेमाल किया जाता है, vfx में पूरी तरह एनिमेशन का उपयोग होता है पूरी एक एनिमेटेड मूवी या कार्टूंस बनाने में वीएफएक्स का उपयोग किया जाता है मूवीस के कुछ सीन को अद्भुत बनाने के लिए किया जाता है जैसे बाहुबली में vfx का इस्तेमाल किया गया है
वीएफएक्स के प्रकार (Types of VFX in Hindi)
VFX वैसे कई प्रकार के होते है लेकिन मुख्यतः चार प्रकार है जो निम्न है.
- Matte Painting
- Digital Animation
- कंपोजिशन
- Simulation FX
#1 Matte Painting
यह एक तरह से पेंटिंग ही है अर्थात मूवी में जो बैकग्राउंड देना होता है जो वास्तव में प्रजेंट नहीं है तो उसकी पेंटिंग बना दी जाती है और उससे सीन इस प्रकार लिया जाता है कि देखने में हमें रियली लगता है.

जैसा कि ऊपर फोटो में दिखाया गया है इस प्रकार के पर्वत और महल संसार में कहीं भी नहीं होंगे या इस तरह से नहीं होंगे लेकिन मूवी में यह सीन लेना है तो इसके लिए matte painting का प्रयोग किया जाता है इस से केंटेंट में रोचकता आ जाती है
#2 Digital Animation
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है डिजिटल एनिमेशन अर्थात कंप्यूटर के माध्यम से Graphics Create करना और इसी के माध्यम से मूवी का सीन क्लियर करना इसमें विभिन्न प्रकार की 3D Image का प्रयोग किया जाता है इस प्रकार डिजिटल एनिमेशन में कंप्यूटर के माध्यम से Image और ग्राफिक्स के जरिए एक्शंस के बैकग्राउंड या कोई Video बनाई जाती है

#3 कंपोजिशन
इससे आशा होता है संयोजन अर्थात अलग-अलग स्रोतों से अलग-अलग फोटो या क्लिप लिए जाते हैं और उनको एक ही जगह एकत्र कर Create किया जाता है यह सब काम इस प्रकार किया जाता है जैसे रियल में हो और जब हम कोई एनीमेशन मूवीज देखते है तो हमें मूवी देखने मैं टाइम पता भी ना चलता है वर्तमान में इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाने लगा है क्योंकि इसके माध्यम से इंपॉसिबल सिन में create किया जा सकता है.
#4 Simulation FX
आप में से बहुत सारे लोग वीडियो गेम खेलते होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वीडियो गेम कैसे बनाए जाते हैं Simulation FX एक्स वही तकनीक है जिसके माध्यम से सबको पसंद आने वाले वीडियो गेम बनाए जाते हैं इसी प्रकार इनका उपयोग Computer Graphics Movies में भी किया जाता है इसका उपयोग वर्तमान या भविष्यवाणी के रूप में भी किया जाता है विभिन्न प्रकार के बिजनेस में किसी Concept को समझने के लिए और उसके आंकड़ों का विश्लेषण करने के लिए भी इस तकनीक का प्रयोग किया जाता है.

VFX कैसे काम करता है
फिल्मों के सीन में VFX विभिन्न कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से डाला जाता है वास्तव में भी VFX टाइमिंग और सॉफ्टवेयर का ही खेल है जैसे किसी भी सीन में अगर VFX का इस्तेमाल करना होता है तो पहले डायरेक्टर और एक्टर द्वारा शूटिंग कर ली जाती है
जब एक्टर एक्टिंग करता है तो उसके पीछे एक ग्रीन स्क्रीन का बैकग्राउंड लगाया जाता है शूटिंग करते वक्त दो तरह के स्क्रीन का उपयोग किया जाता है एक ग्रीन स्क्रीन और दूसरी ब्लू स्क्रीन स्क्रीन की मदद से वीडियो के बैकग्राउंड को बड़ी आसानी से बदला जा सकता है
एक्टर के द्वारा एक्टिंग करने के बाद उस सीन को कंप्यूटर में VFX Software से एडिट किया जाता है और उसके अंदर अलग एलिमेंट्स को ऐड किया जाता है जो कि प्राकृतिक तरीके से ऐड करना मुश्किल होता है.

बॉलीवुड, हॉलीवुड मूवी में आपने देखा होगा कि मूवी में कुछ सीन की शूटिंग को ब्लू या ग्रीन कलर के बैकग्राउंड में शूट किया जाता है इसके बाद उसके बैकग्राउंड में एक स्पेशल इफेक्ट का इस्तेमाल किया जाता है फिर वह सीन है कुछ ऐसा नजर आता है जिससे करना या तो नामुमकिन होता है या ऐसे करने से खतरा हो सकता है और यही बीएफ एक्स का काम होता है
बीएफ एक्स की मदद से वीडियो के अंदर ऐसा दृश्य बनाया जाता है जो कि सिर्फ काल्पनिक होता है और असलियत में उसे बनाया नहीं जा सकता है इस तरह VFX का इस्तेमाल करके किसी भी सीन को बहुत ही बेहतरीन बनाया जा सकता है, तो दोस्तों यह हमने जान लिया कि भी अपना काम कैसे करता है चलिए अब देखते हैं कि VFX Artist Kaise Bane.
Best VFX Software in Hindi
- Maya
- Blender
- 3D Studio MAx
- Filomra
- ZIVA
- Nuke
- Adobe Creative Collection
- Cinema 4D Software
- VideoHiva
- Mfire
- Combust
वीएफएक्स आर्टिस्ट कैसे बने (VFX Artist Kaise Bane)
वीएफएक्स आर्टिस्ट बनने के लिए सबसे पहले एक अच्छे इंस्टिट्यूट से वीएफएक्स डिग्री हासिल करनी होती है बहुत सारे ऐसे कॉलेज हैं जो बेसिक क्लासेज इन आर्ट और एनिमेशन जैसे प्रोग्राम्स करवाते हैं इसके साथ ही 3D Modeling Computer Animation Graphics जैसे एडिशनल क्लासेज भी करवाते हैं जो कि वीएफएक्स कोर्स का ही हिस्सा होते हैं.
आने वाले समय में भी VFX Artist बहुत ही उज्जवल करियर होने वाला है क्योंकि दिन प्रतिदिन VFX का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है अगर कोई भी इस फील्ड में आना चाहता है तो उसे भी VFX Course करना जरूरी है.
किसी भी अच्छे इंस्टिट्यूट से VFX का कोर्स करके फिल्मों में VFX का काम कर सकते हैं वीएफएक्स की अच्छी खासी नॉलेज रखने वाले आर्टिस्ट को काफी अच्छा पैसा भी दिया जाता है इसके साथ ही दिन प्रतिदिन भी VFX Artist की मांग भी बढ़ती जा रही है ऐसे में यह एक बेहतरीन ऑप्शन है.
इस फील्ड में महारत हासिल करने के लिए तीन अहम चीजों को सीखने की जरूरत होती है
पहला : सबसे पहले तो भी वीएफएक्स सॉफ्टवेयर में इस्तेमाल होने सभी टूल्स का इस्तेमाल करने में माहिर होना पड़ेगा
दूसरा : खुद को कुछ इस तरह तैयार करना पड़ेगा कि किसी भी वीडियो के सामने देखते ही नजर के सामने ऐसा दृश्य आए जो कि उस मामूली सी वीडियो में फोटो इलास्टिक इफ़ेक्ट को क्रिएट करने का अनुवाद दे और शानदार बना सके
तीसरा : अपने आप पर पूरा विश्वाश होना
VFX TOP Courses
- Diploma in VFX
- Diploma in 3D Animation and VFX
- Bachelor in Visual Arts
- BSc Animation, Gaming VFX advance Program
- MSc Animation and VFX
- Master in Visual Basic
Best VFX Apps for Android & IOS in Hindi
- Videoshop
- MoviesRide FX
- Filmora
- Movie Booth FX Free
- VHS Camcorder
- FXGuru
12 वी पास करे
स्किल्स को निखारे
बेचेलर डिग्री पूरी करें
इंटर्नशिप करे
जॉब के लिए आवेदन करें
2021 के एक रिपोर्ट के अनुसार 17.2%