Wipro Me Job Kaise Paye 2023

How to Get Job in Wipro : भारत की तीसरी सबसे बड़ी निजी स्वामित्व कंपनी है विप्रो लिमिटेड इसकी स्थापना 1945 में अजीम प्रेमजी ने किया था इसका मुख्यालय हेडक्वार्टर बेंगलुरु कर्नाटक इंडिया में स्थित है विप्रो मल्टीनेशनल कंपनी है जो सूचना प्रौद्योगिकी काउंसलिंग और बिजनेस प्रोसेस सेवाएं प्रदान करता है, अनुसार विप्रो में 200000 से भी ज्यादा एंप्लॉय अभी कार्य कर रहे हैं और इसका मार्केट कैप 38 बिलियन से भी ज्यादा है.

विप्रो में हर साल समय-समय पर भर्ती आती रहती है अगर आप भी विप्रो में जॉब पाना चाहते है और अपना करियर IT फिल्ड में बनाना चाहते हैं और विप्रो जैसे बड़ी कंपनी में जॉब करना चाहते हैं तो आप अपना करियर विप्रो में बना सकते हैं.

चलिए जानते हैं Wipro Me Job Kaise Paye, Wipro Me Job Eligibility Kya Hai, wipro kya hai, विप्रो कंपनी क्या बनाती है, विप्रो में जॉब पाने के लिए क्या प्रोसेस है

विप्रो क्या है? (Wipro Kya Hai)

Wipro Ka Full Form Western India Products है wipro भारत की तीसरी सबसे प्रसिद और प्रतिष्ठित it कंपनी है, यह एक मल्टीनेशनल सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है Wipro एक निजी स्वामित्व कंपनी है जिसकी स्थापना 19 दिसम्बर 1945 में प्रेमजी ने किया था इसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु कर्नाटक इंडिया में स्थित है वर्तमान में इस कंपनी का income 7 अरब डॉलर है इसके वर्तमान में सीईओ थिअरी डाला वोट है फोर्ब्स के अनुसार विप्रो में 200000 से भी ज्यादा एंप्लॉय अभी कार्य कर रहे हैं आज wipro दुनिया भर में सबसे सफल टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में जाना जाता है.

Company NameWipro
FounderM. H. Hasham Premji
Founded1945
CEOThierry Delaporte
HeasquaterBangalore, Karnataka India
Websitewipro.com

विप्रो में जॉब कैसे पाए

विप्रो में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन करना होगा अगर आपने अभी तक ग्रेजुएशन नहीं किया तो आप पहले भी B.Tech, M.Tech,BCA  इनमें से कोई भी फील्ड में ग्रेजुएशन कर ले

इसके बाद आपको भी प्रो में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा अप्लाई करने के लिए आप अभी प्रो की ऑफिशियल करियर वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं या इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

विप्रो में जॉब पाने के लिए आपको एग्जाम देना होगा आपको ऑफलाइन या ऑनलाइन इंटरव्यू देना होगा इंटरव्यू के बाद ही आपको किसी पोस्ट पर रखा जाता है

इसी प्रकार से आप से पूर्व में जॉब पा सकते हैं कि पूर्व में जॉब की अपडेट के लिए आप विप्रो की ऑफिशियल वेबसाइट या लिंकडइन फेसबुक इन डेड naukri.com इत्यादि पर अपडेट रह सकते हैं

Wipro Me Job Eligibility Kya Hai

  • 10 वीं और 12 वीं में न्यूनतम 60% मार्क होने जरूरी हैं
  • आपका ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है.
  • ग्रेजुएशन में 60% मार्क होनी चाहिए
  • English आनी चाहिए
  • आपका communication स्किल अच्छा होना चाहिए

अन्य पढ़े : 10 वी के बाद करें ये डिप्लोमा कोर्स, पक्की होगी जॉब मिलने की गारंटी

Wipro Joining Process

Wipro मैं जॉब पाने के लिए तीन Process से गुजरना पड़ता है

Verbal : वरबल में 15 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमे आपके इंग्लिश को चेक किया जाता ह, जिसमें टाइम डिस्टेंस पजल टॉपिक से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं.

Technical : उसके बाद आपका टेक्निकल इंटरव्यू होता है जिसमे कंप्यूटर से जुड़े 20 प्रश्न पूछे जाते हैं.

Aptitude : इसके बाद एचआर इंटरव्यू होता

इन तीनों प्रोसेस को पास करने के बाद आप wipro में जॉब कर सकते है.

विप्रो में मिलने वाले जॉब्स (Wipro Jobs List)

Product ManagerTechnical Support
Data AnalyticsUser Interface Designer
UX DesignerHelp Desk Support
Technical ArchitectService Desk Support
IT softwareDatabase Administrator

विप्रो में जॉब पाने के लिए अप्लाई कैसे करें

विप्रो में जॉब पाने के लिए आपको भी प्रो की ऑफिशल वेबसाइट wipro.com पर जाना होगा या आप सीधे wipro.com/career पर जा सकते हैं वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आप अपने क्वालिफिकेशन के आधार पर जॉब के लिए अप्लाई कर दे

अन्य पढ़े : Google के ये Certificate Course, 2022 में दे सकते है करियर को नए दिशा

Wipro jobs for freshers 2023

अन्य पढ़े

टाइम मैनेजमेंट के चार महत्वपूर्ण सूत्रSamsung में जॉब कैसे पाए 2022
टॉपर छात्र में क्या क्या गुण होने चाहिएAmazon में जॉब कैसे पाए
कैसे बचे परीक्षा के तनाव सेPaytm में जॉब कैसे पाए

Leave a Comment

बिना कोचिंग NEET कैसे क्रैक करें, जाने ये आसान तरीका फिल्मो में एक्टर रह चुकी ये IPS अधिकारी, दिलचस्व है कहानी IPS Officer बनने के लिए पढ़े ये विषय 10वी और 12वी का Original Marksheet जारी, डाउनलोड करें गाँव वाले छात्र इस तरीके से UPSC की तैयारी करें, सहलता ऐसे मिलेगा
बिना कोचिंग NEET कैसे क्रैक करें, जाने ये आसान तरीका फिल्मो में एक्टर रह चुकी ये IPS अधिकारी, दिलचस्व है कहानी IPS Officer बनने के लिए पढ़े ये विषय 10वी और 12वी का Original Marksheet जारी, डाउनलोड करें गाँव वाले छात्र इस तरीके से UPSC की तैयारी करें, सहलता ऐसे मिलेगा