आज बहुत से युवा सोचते हैं जॉब मिलना काफी कठिन हो गया है लेकिन आज के युवा कुछ अलग सोचना ही नहीं चाहते हैं वह सिर्फ ट्रेडिशनल वे पर चलते हैं जैसे आज से पहले चला आ रहा है उसी ट्रैक पर चल देते हैं इसी वजह से वह रोते रहते हैं कि हमें जॉब नहीं मिला कहीं आप भी तो ऐसा नहीं कर रहे हैं अगर हां तो सावधान हो जाइए क्योंकि इस तरह की सोच आपको बेरोजगारी ही दे सकती हैं अब आप सोच रहे होंगे तो फिर क्या करें तो उसका solution यूनिक स्कूल ने आज के करियर के लेख में ढूंढ निकाला है और Unickskill यह 100% गारंटी देता है कि इस लेख में को पढ़ने के बाद Yoga Teacher में अपना करियर बना सकते हैं इसलिए इस लेख को पूरा ध्यान पूर्वक पढे
योग क्या है? (What is Yoga in hindi)
यह एक ऐसा प्रोसेस है जिसके माध्यम से आप अपने मन तन और आत्मा को स्वस्थ कर सकते हैं योग एक ऐसी प्राचीन कला है जिसे आज से बहुत समय पहले ऋषि मुनि किया करते थे जिसमें बोला जाता है कि भगवान को प्रसन्न करने के लिए ऋषि मुनि घोर तपस्या बड़े लंबे समय तक किया करते थे वैसे भी योग करने से हमारे शरीर में होने वाले बहुत से बीमारी नष्ट हो जाते हैं और यही कारण है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 21 जून 2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की पहल भी शुरू की है योग दिवस मनाने का मुख्य मकसद लोगों को स्वस्थ रखना और बीमारी मुक्त रखना है.
योग अध्यापक किसे कहते हैं
ऐसा व्यक्ति जो योग कला के महारत हो जिसे योग कला का संपूर्ण ज्ञान हो और उसे योग के सभी आसन आते हो जिसे दूसरों को सिखाने में मजा आता हो उसे ही हमें एक योग अध्यापक कहते हैं.
योग टीचर कैसे बने (Yoga Teacher kiase bane)
प्रोफेशनल योग टीचर बनने के लिए आप यूनिवर्सिटी के द्वारा बनाए गए बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन कोर्स करके आप एक सफल योग टीचर बन सकते हैं उसके लिए आपको कुछ निम्न स्टेप्स से गुजरना होगा
- बारहवी पास करें
- बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन कोर्स पूरा करे
- योग का लगातार अभ्यास करते रहे
- द क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन कराएँ
योग नौकरी के प्रकार
Sr.No | नौकरी |
---|---|
01 | Yoga Teacher |
02 | Yoga Instructor |
0 | Yoga Specialist |
04 | Yoga Practitioner |
05 | Yoga Consultant |
06 | Yoga Manager |
07 | Yoga Advisor |
08 | Yoga Aerobic Instructor |
09 | Publication Officer (Yoga) |
10 | Yoga Therapist |
योग के लाभ
- एकाग्रता बढ़ाना
- अपने शरीर को लचीलापन बनाना
- हमेसा मन को शांत रखना
- तनाव से राहत
- स्वस्थ जीवन शेली
योग अध्यापक के कार्य क्षेत्र
- सरकारी अस्पताल
- योग सलाहकार
- योग स्वास्थ केंद्र
- ओषधालय
- योग प्रबंधक
- योग शिक्षक
अन्य पढ़े :
Yoga Teacher kiase bane FAQ
योग से प्यार
शरीर लचीलापन
कनेक्ट करने की शक्ति
हमेसा तैयार रहना
हमेसा उर्जावान रहना
भारत में एक योग टीचर का माशिक वेतन लगभग 10 हजार से 25 हजार तक हो सकता है और विदेशो में इस करियर को लेकर लोग काफी एक्टिव रहते है इसीलिए भारत के वेतन से वहां के वेतन काफी ज्यादा होते है.