{2024} बी एड (B.Ed.) क्या है, Bed Karne Ke Fayde, योग्यता, फ़ीस, विषय

अगर आप एक शिक्षक बनना चाहते है और आपको दुसरे को समझाने आता है तो आप बी एड कोर्स करके आप अपने सपने को हकीकत में बदल सकते है वैसे हमारे समाज में जानते ही होंगे की शिक्षक की भूमिका क्या होती है एक शिक्षक ही हमारे समाज को बनाता है और एक शिक्षक की हमारे समाज को उपर की और ले जाता है, एक शिक्षक बनकर आप भी अपने समाज में अपनी भूमिका दे सकते है और समाज में अपनी भूमिका देने के साथ-साथ आप अपना करियर भी बना सकते है, तो आज के इस लेख में हम जानेंगे की Bed course Kya Hai, bed meaning in hindi, B.Ed. course details in hindi, bed course fees, bed course Kitne Saal ka Hota Hai, बी एड कोर्स कैसे करे, क्या सिलेबस है और बहूत कुछ

WhatsApp Channel Follow Now
ऑनलाइन पैसा कमाने के 25 आसान तरीके क्लिक करे

बी एड क्या है? (Bed Course Kya Hai)

यह एक टीचर ट्रेनिंग कोर्स है जिसका मतलब “बैचलर ऑफ एजुकेशन” होता है और यह एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है, B.ed जो कि वर्तमान समय के बहुत ही ज्यादा क्या जाने वाला कोर्स में से एक है, अगर आपका भी रुचि  इसमें है और आप को पढ़ाना बहुत ज्यादा पसंद है या आपको टीचिंग लाइन मैं अपने कैरियर को देखते हैं तो आप भी इस कोर्स को कर सकता  हैं। और आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आप भी B.Ed Course कर लेते हैं तो आप किसी स्कूल के टीचर बनने के लिए योग्य हो जाते हैं। और यह 2 साल में पूरा होने वाला एक कोर्स है। जिसकी मदद से आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल के टीचर या प्रोफेसर बनने के लिए योग्य हो जाते हैं। 

बी एड कब क्या जाता है? (B.Ed. Kab Kiya Jata Hai)

B.Ed. Course करने के लिए आपकी मिनिमम योग्यता ग्रेजुएशन होनी जरूरी है अगर आप किसी भी सब्जेक्ट बीए,बीसीए बीएससी इत्यादि ग्रेजुएशन कोर्स कर चुके हैं तो आप बी एड करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। बी एड के लिए प्रवेश परीक्षा करवाई जाती है अगर आप प्रवेश परीक्षा क्लियर कर लेते हैं तो आपको B.Ed. Course करने के लिए किसी कॉलेज में नामांकन ले लिया जाता वह कॉलेज किसी खास यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आते हैं।

सभी यूनिवर्सिटी इसके लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा करवाती है आप किस में एडमिशन लेने के लिए ग्रेजुएशन कम से कम अंक की आवश्यकता होती है। यह एक स्किल पर डिपेंड कोर्स है। जिसमें वह सभी स्किल प्रदान किए जाते हैं। इसमें आप अपने विद्यार्थियों को विभिन्न पहलुओं को समझा सकते है या उसकी समस्याओं को दूर कर सकें, आपके लिए ऑप्शन होता है कि आप जिस भी सब्जेक्ट ऑनर्स किए हैं उसी सब्जेक्ट से B.Ed Course कर सकते हैं इसके अलावा आप सब्जेक्ट चेंज करके b.ed कर सकते हैं यह आप पर डिपेंड करता है कि आप क्या करना चाहते हैं।

बी एड के लिए योग्यता (Eligibility)

आप भी अपना कैरियर टीचिंग लाइन में देखना चाहते हैं तो इसमें आपको B.Ed Course करने की आवश्यकता होती है जिसके लिए B.Ed Course में एडमिशन लेना होगा

  • 10th और 12th पास होना अनिवार्य है।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करना अनिवार्य चाहे आप ग्रेजुएशन किसी भी सब्जेक्ट से क्यों ना किए हो । किसी भी सब्जेक्ट का तात्पर्य यह है कि चाहे वह BA, B.Com और B.Sc. किया हो ।
  • ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य है।
  • न्यूनतम उम्र 19 वर्ष होना आवश्यक है। लेकिन अधिकतम उम्र कि कोई लिमिट नहीं है।
  • अगर आप सरकारी यूनिवर्सिटी से बी एड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको B.Ed. Entrance Exam पास करना अनिवार्य होगा। वहीं अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम नहीं करवाती है यानी कि उसमें आपको डायरेक्ट एडमिशन मिल सकती हो।

बी एड एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस(B.Ed. Entrance Exam Syllabus in Hindi)

अगर आप बी एड एंट्रेंस एग्जाम निकालकर बी एड करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ सब्जेक्ट को पढ़ना जरूरी होता है जिसकी मदद से आप B.Ed Entrance Exam  Qualify  कर सकते हैं इनका सिलेबस नीचे दिया हुआ है।

  • बुनियादी संख्यात्मक और रिजनिंग :-अनुपात, समानुपात, लाभ, हनी संख्या व्याख्या, प्रतिशत, रेखा चार्ट श्रृंखला समापन और परीक्षण वर्गीकरण अल्फाबेट्स ,पहेलियां ,वर्गीकरण का सिद्धांत, प्रतिस्थापन , न्यायशास्त्र, रक्त संबंध ,कैलेंडर, सीटिंग अरेंजमेंट इत्यादि चेप्टर की जानकारी होनी चाहिए।
  • शिक्षण योग्यता : – प्रकृति, उद्देश्य, विशेषताएं : शिक्षण की बुनियादी आवश्यकता, शिक्षण सहायक ,शिक्षण को प्रभावित करने वाले कारक, शिक्षण के तरीके इत्यादि।
  • सामान्य अंग्रेजी : – अंग्रेजी व्याकरण, पर्यायवाची, यूज आर्टिकल, समानार्थी और विलोम इत्यादि।
  • सामान्य हिंदी : – हिंदी व्याकरण, पर्यायवाची, विलोम समानार्थी ,एक शब्द के बदले अनेक शब्द इत्यादि।
  • सामान्य जरूरत : -करंट अफेयर्स, इतिहास ,राजनीतिक शास्त्र ,भूगोल ,अर्थशास्त्र, सामान्य विज्ञान इत्यादि

बी एड 2024 में आवेदन कैसे करें

  • B.Ed. 2022 में आवेदन करने के लिए आपको जिस यूनिवर्सिटी से आप भी B.Ed. करना चाहते हैं । उस सभी यूनिवर्सिटी का कोई खास सेशन होता है। जिसमें वह यूनिवर्सिटी अपने सेशन के अनुसार अपने ऑफिशियल साइट पर यह नोटिस जारी करती है कि वह कब B.Ed. करने वाले इच्छुक विद्यार्थी के लिए आवेदन की डेट कब निकाल रही है।
  • इसके बाद बी एड में आवेदन करने के लिए उसके वेबसाइट पर एक लिंक दिया रहता है उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको कुछ बेसिक जरूरत है जो कि नाम पता ईमेल आदि जैसे विवरण अपलोड करने होंगे इसके बाद आपका पंजीकरण हो जाएगा जिससे आपको पंजीकरण आईडी मिल जाएगी।
  • उसके बाद आपको लॉगइन वाले पेज पर जाना है और वहां अपना विवरण डालकर लॉग इन करना और जो भी कुछ पूछा जाए उसे ध्यान से भरें और हो सकता आपको कुछ दस्तावेज भी अपलोड करने पर सकते हैं।
  • आवेदन करने के लिए कुछ भुगतान राशि दी रहती है। उस राशि को भुगतान करना होगा उसके बाद अपना भुगतान का रसीद जो कि पेमेंट सेक्स फुल वाला होगा उसे प्रिंट आउट निकलवा लें अगर आपको किसी कारण बस भुगतान नहीं होता है तो आपके आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा आप इसके लिए दोबारा पेमेंट कर सकते हैं।
  • पेमेंट होने के बाद आपका आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है और आप अपना प्रिंट आउट उनसे प्राप्त कर लें।
Bed course kya hai

बी एड एंट्रेंस एग्जाम लेने वाले कॉलेज (B.Ed Entrance Exam College)

B.ed करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम करवाती है उसका नाम नीचे दिया गया है-

  • डीयू बीएड प्रवेश परीक्षा
  • इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा 
  • यूपी बीएड जेईई प्रवेश परीक्षा
  • बीएचयू b.ed यूआई प्रवेश परीक्षा
  • आईपीयू b.ed सीआईटी प्रवेश परीक्षा
  • एमएएच b.ed सीईटी प्रवेश परीक्षा
  • बिहार b.ed सीईटी प्रवेश परीक्षा

इसके अलावा विभिन्न प्रकार की राज्यों की यूनिवर्सिटी b.ed प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाती है।

बी एड किस सब्जेक्ट से कर सकतें हैं? (B.Ed. all Subject list in Hindi)

वैसे तो b.ed जितना भी ऑनर्स सब्जेक्ट होता है सभी से कर सकते हैं इसके अलावा भी कुछ ऐसे सब्जेक्ट होते हैं जो स्पेशल रूप से b.ed के लिए होते हैं।

  • कंप्यूटर साइंस बी एड
  • बाल विकास बी एड
  • वाणिज्य बी एड
  • जैविक विज्ञान बी एड 
  • बिजनेस स्टडीज बी एड
  • अरबी बी एड
  • लेखा बी एड
  • विकलांगों की शिक्षा बी एड
  • अंग्रेजी बी एड
  • हिंदी बी एड
  • संस्कृत बी एड
  • मैथिली बी एड
  • अर्थशास्त्र बी एड
  • गृह विज्ञान बी एड
  • भूगोल बी एड
  • सूचना प्रौद्योगिकी बी एड
  • गणित बी एड
  • मलयालम बी एड
  •  प्राकृतिक विज्ञान बी एड
  • भौतिक विज्ञान बी एड
  •  रसायन शास्त्र बी एड
  •  सामाजिक विज्ञान बी एड
  • विशेष शिक्षा बी एड
  • विशेष शिक्षा मानसिक मंदता बी एड
  • विशेष शिक्षा नेत्रहीन बी एड 
  • विशेष शिक्षा नर्सिंग डिसेबिलिटीबी एड
  • तमिल बी एड

बी एड करने में कितना खर्च आता है (B.ed Course Fee)

यह भी हम आपको क्लियर कर देते हैं क्या b.ed करने में आपका खर्च का कोई लिमिट सीमा नहीं दिया गया लेकिन एक अनुमान लगाया जा सकता है कि b.ed करने में किसी यूनिवर्सिटी का फ्री लगभग 20,000 से 200000 तक लग सकती है अगर आप b.ed सरकारी यूनिवर्सिटी से करते हैं तो उसमें आपको इससे कम खर्च देने होंगे वहीं अगर आप प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपको ज्यादा खर्च देने पड़ सकते हैं और इनके अलावा आपको रहना खाना के लिए अलग से खर्च देने पड़ते हैं यह एक अनुमान है लगभग आपको इतना लगता है ज्यादा भी लग सकता है।

बी एड कॉलेज में पढ़ाया जाने वाला विषय

अगर आपका b.ed कॉलेज में एडमिशन हो जाता है इसके बाद आपको उस कॉलेज में कुछ सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं जो इस प्रकार दिया गया-

  • शिक्षा का दर्शन और समाजशास्त्र बाल्यावस्था और विकास
  • सिद्धांत और शिक्षण विधियां
  • अधिगमकर्ता का मनोविज्ञान
  • शैक्षिक प्रौद्योगिकी और आईटीसी
  • स्कूल संगठन और प्रबंधक
  • लैंगिकता और समाज
  • पर्यावरण
  • स्कूली पाठ्यक्रम
  • समकालीन समाज आकलन और अधिगमता
  • भारत के कुछ टॉप b.ed कॉलेज का नाम
  • एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन ,नई दिल्ली
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय यूपी
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू दिल्ली
  • जामिया मिलिया इस्लामिया इंस्टीट्यूट आफ पोस्टग्रेजुएट स्टडीज एंड रिसर्च दिल्ली
  • लेडी इरविन कॉलेज नई दिल्ली
  • सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता
  • पंजाब विश्वविद्यालय पीयू चंडीगढ़
  • महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय हरियाणा
  • मदर टैरेसा महिला विश्वविद्यालय तमिल नाडु
  • एसएसडीटी महिला विश्वविद्यालय मुंबई
  • अन्नामलाई विश्वविद्यालय कुड्डालोर
  • बेंगलुरु विश्वविद्यालय बेंगलुरु 
  • केरल विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग 
  • मद्रास विश्वविद्यालय
  • मदुरै कामराज विश्वविद्यालय
  • पटना विश्वविद्यालय

बी एड करने के फायदे क्या है? (Bed Karne ke Kayde)

B.Ed. करने के क्या फायदे हैं जिसमें आप प्रोफाइल जॉब एवं निजी रोजगार और कुछ सरकारी नौकरियों का भी अवसर आपको मिलता है इसके अलावा आप   (TET),(CTET) एवं (LT) परीक्षा का को पास कर लेते हैं तो आप किसी भी सरकारी स्कूल कॉलेज एवं प्राइवेट स्कूल कॉलेज खोलने के लिए योग्य हो जाते हैं। 

  • जल्दी सरकारी और प्राइवेट जॉब मिलती है.
  • बी एड करने के बाद खुद का कोचिंग संस्थान खोल सकते है.
  • टीचिंग स्किल Develop हो जाएगा.
  • B.Ed. कोर्स करने के लिए ग्रेजुएट होना चाहिए.
  • एजुकेशन सेक्टर में अपना करियर बना सकते है.

 B.Ed. करने के बाद जॉब कौन-कौन से हैं? (B.Ed. Jobs)

  • अध्यापक 
  • लाइब्रेरियन 
  • काउंसलर
  •  प्रशासक
  •  सिद्धांत 
  • सहायक अध्यक्ष 
  • सिद्धांत (आवश्यक अनुभव के साथ) 
  • शैक्षणिक शोधकर्ता 
  • पाठ्यक्रम डिजाइनर 
  • सामग्री लेखन 
  • समाचार लेखन 
  • वेबसाइट डेवलपर 

इसके अलावा कुछ रोजगार के क्षेत्र

  • निजी कोचिंग सेंटर
  •  स्कूल और कॉलेज 
  • शैक्षणिक संस्थान
  •  शिक्षा परामर्श 
  • अनुसंधान और विकास एजेंसियां 
  • प्रकाशन गृह

इसके अलावा आप आगे की पढ़ाई के लिए m.ed भी कर सकते हैं चाहे वह डिस्टेंस करें या रेगुलर से दोनों से कर सकते हैं।

बी एड करने के बाद क्या करें? (Bed Karne Ke Baad Kya Kare)

बी एड करने के बाद आप आगे की पढ़ाई के रूप में M.Ed. कर सकते हैं इसके अलावा टीईटी (Tet), सीटीईटी(Cet.) में से किसी भी एग्जाम को पास करना होता है. एग्जाम पास करने के लिए आपको कुछ ज्यादा तैयारी करना पड़ती है आज के वर्तमान समय में ये सभी एग्जाम पास करने के लिए बहुत सारे यूट्यूब चैनल हैं जो कि फ्री में एग्जाम की तैयारी करवाते हैं और अच्छे से तैयारी करवाते हैं आप वहां से भी तैयारी कर सकते हैं इसके अलावा आप सेल्फ स्टडी करें करके यह एग्जाम पास कर सकता है। और जानने के लिए आप इस पर क्लिक करके जा सकते है.

WhatsApp Channel Follow Now
ऑनलाइन पैसा कमाने के 25 आसान तरीके क्लिक करे

FAQ

बी एड (B.Ed.) करने के फायदे

बी एड करने पर शिक्षक बनने के लिए योग्य हो जाते है आप सरकारी और प्राइवेट संस्थान में पढ़ा सकते है और बी एड (B.Ed.) करने के बाद अपना शिक्षण संस्थान चला सकते है.

बी एड के बाद क्या करे?

बी एड करने के बाद आप TGT (Trained Graduate Teacher) और PGT (PosGraduate Teacher) की पोस्ट पर जॉब पा सकते है.

बी एड का फुल फॉर्म क्या होता है?

बैचलर ऑफ एजुकेशन

बी एड का मतलब (Bed Meaning in Hindi)

बी एड एक टीचर ट्रेनिंग कोर्स है जिसका मतलब “बैचलर ऑफ एजुकेशन” होता है.

अंतिम विचार ( Bed course kya hai )

मै विशाल विशु यही उम्मीद करता हु की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा वैसे इस पोस्ट में हमने बताया है की Bed course kya hai, कैसे करते, क्या योग्यता होनी चाहिए आदि अगर आपको इस पोस्ट में कुछ सुधार या आपको लगता है की कुछ और ऐड होना चाहिए इस पोस्ट में तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है.

Leave a Comment