Programmer कैसे बने – Software Engineer Kaise Bane in Hindi

आज जिस तरह दिन प्रतिदिन कंप्यूटर के फील्ड में कुछ न कुछ नया ऐड हो रहा है  उसी प्रकार आज इस क्षेत्र में नए नए करियर भी देखने की मिल रहा है जिसमे अच्छी सेलरी, सम्मान और सुरक्षा मिल रही है ऐसे ही कंप्यूटर के फील्ड में एक जॉब प्रोफाइल का नाम है Programmer, प्रोग्रामर को लोग सॉफ्टवेर इंजिनियर या सॉफ्टवेर डेवलपर भी कहते है नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है unick स्किल के फिर से एक नए लेख में आज हम इस लेख में बात करेंगे की Software Engineer Kaise Bane in Hindi, प्रोग्रामर क्या है, प्रोग्रामर कैसे बने(How to Become a Programmer), प्रोग्रामिंग में करियर कैसा है.

Programmer क्या है?

ऐसा व्यक्ति जिसे कंप्यूटर के फील्ड में इंटरेस्ट हो और कंप्यूटर language अर्थात C,C++,java इत्यादि आता हो जिसकी मदद से वह एंड्राइड एप्लीकेशन और वेबसाइट बनाते है प्रोग्रामर कहलाता है.

कोर्स का नाम कंप्यूटर प्रोग्रामर या सॉफ्टवेर इंजिनियर
कोर्स का स्तरअंडरग्रेजुएट
सेक्टरडेवलपर
योग्यता10+2 (साइंस स्ट्रीम, कंप्यूटर)
वार्षिक वेतन5-6 लाख

प्रोग्रामर कैसे बने (Programmer Kaise Bane)

यदि आप प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप 10वी के बाद या 12 वी के बाद ही अपनी तैयारी कर सकते है 10 के बाद पॉलिटेक्निक एग्जाम देकर उसमे कंप्यूटर ब्रांच को चुन का आप तीन साल का डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का कोर्स कर सकते है उसके बाद आप जूनियर प्रोग्रामर या जूनियर सॉफ्टवेर इंजिनियर कहलाते है उसके बाद आप बी टेक करके सीनियर सॉफ्टवेर इंजिनियर बन सकते है.

प्रोग्रामर बनने के लिए योग्यता

उम्मीदवार को 10+2 साइंस स्ट्रीम से शिक्षा पूरी करनी होगी उसके बाद आप यूनिवर्ग्रेसिटी में एक टेस्जुट देकर एडमिशन लेकर आगे की पढाई कर सकते है उसके बाद उम्मीदवार ग्रेजुएशन करने के लिए BE और B Tech कर सकता है.

प्रोग्रामर बनने के लिए उपयोगी लैंग्वेज

  • C
  • C++
  • JAVA
  • HTML
  • CSS
  • PHP
  • SQL
  • JAVA SCRIT
  • Visual Basic
Web Designer कैसे बनें

कंप्यूटर प्रोग्रामर के लिए भारतीय यूनिवर्सिटी

  • रामनिरंजन झुनझुनवाला कॉलेज
  • तमिलनाडु ओपन यूनिवर्सिटी
  • सेंट फ्रांसिस कॉलेज हेदराबाद
  • हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस , चेन्नई
  • रामनारायण रुइया कॉलेज , मुंबई
  • लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  • श्याम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेगेमेंट एंड टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली

Free Online Programming Courses

  • Udemy
  • Coursera
  • Upgrade
  • Google IT Support
  • EDx
  • YouTube

अन्य पढ़े :

🔵 रोबोटिक्स इंजिनियर कैसे बने

🔷 VFX Artist कैसे बने

अंतिम विचार

कंप्यूटर इंजिनियर का डिमांड बहूत है आप इस क्षेत्र में करियर बना सकते है वैसे इस पोस्ट में हमने Software Engineer Kaise Bane in Hindi, के बारे में बताया है अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कमेंट जरुर करे और हाँ आपको लग रहा है की इस पोस्ट में और कुछ ऐड होना चाहिए तब भी आप हमें कमेंट करे

Leave a Comment